इसको कहते है असली सुपर विलेन | Meet A Real Life Supervillain in real


      आपने सुपरहेरोएस की फिल्म्स तोह जरूर देखी होगी  जिसमे एक सुपरविलन होता है , पर ये है एक साधारण इंसान की कहै जो सुपरविलन में बदल गया। 
You must have seen the films of superheroes which have a Supervillain, but this is an ordinary person who turned into a Supervillain.
    
 ये कहानी है अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले मर्विन हीमेयर की। जो की १९९२ के दौरान एक साधारण ऑटोमोबाइल रिपेयर्स शॉप चलाता था। लेकिन उसे इस बिज़नेस में बिलकुल भी कमाई नहीं हो रही थी , इसके चलते उसे गुजारा करने के लिए मजबूरन अपनी २ एकर जमीन बेचनी पड़ी थी।  
This is the story of Mervyn Hemeyer, who lives in Colorado, USA. Which ran a simple automobile repair shop during 192. But he was not earning at all in this business, due to which he was forced to sell his 2 acres of land.





     मार्विन की जमीन एक लोकल बिजनेसमैन ने खरीदी , जो की जमीन पर कॉन्क्रीट प्रोडक्शन प्लांट लगाने के तैयारी में था। लेकिन ये दोनों के बिच जमीन को लेकर एक विवाद हो गया।  मार्विन के अनुसार उस बिज़नेसमन ने कागजात पर धोखाधड़ी से sign करवाए , और पूरी अमाउंट भी मर्विन को नहीं दी थी। 
Marvin's land was purchased by a local businessman, who was preparing to set up a concrete production plant on the land. But there was a dispute between the two about the land. According to Marvin, the businessman fraudulently signed the papers, and the entire amount was not even given to Mervyn.




      मार्विन ने मदत लेने केलए कानून क्र दरवाजे खटखटाए ,पर उस कंक्रीट बिजनेसमैन के पास इतनी दलीले और पैसो का सुख था ,की कुछ ही दिनों में मर्विन क़ानूनी दावपेच में हार गया। जिसके बाद जन्म हुआ एक बेहद पागल सुपरहीरो  का। 
Marvin knocked on Law's door to help, but the concrete businessman had so much pleas and money, that Mervyn lost in a legal claim within a few days. After which a very crazy superhero was born



       मर्विन ने अपनी संपत्ति में बाकि बचीकुची दुकान को भी बेच दिया और  इन सारे पैसो का बुलडोज़र खरीद लिया। 
पर इसके पीछे कोई स्पष्ट कारन नहीं दिखने के चलते उसके परिवार और दोस्तों को लगने लगा क ये तो पागल हो गया है और वास्तव में ये शख्स पागल हो भी चूका था।  कुछ ही महीनो में मॉडिफिएस कर लिया , जिसमे ऑक्सीजन टैंक्स , २ असॉल्ट रिफ्लेस और बाहर का नज़ारा देखने के लिए वीडियो मॉनिटर भी लगाए हुए थे, साथ ही मर्विन ने स्टील के लेयर के बिच कंक्रीट की मोटी लेयर बनाकर उसे बुलेटप्रूफ भी बना लिया था। 
    Mervyn also sold the rest of his property to the shop and bought a bulldozer of all these money.
But due to no clear reason behind this, his family and friends started to think that he has gone mad and in fact he had gone mad. Modified in a few months, with oxygen tanks, 2 assault reflexes and a video monitor to view the outside, along with Mervin made a thick layer of concrete between the steel layer and made it bulletproof.







      इस मॉडिफाइड बुलडोज़र को बाद में किल्ल्डोज़र ऐसा नाम पड़ा। किल्ल्डोज़र को पूरी तरह तैयार करने के बाद ये जीनियस अपनी अविष्कार को लेकर उस बेचीं गयी जमीन पर गया, जहा कंक्रीट प्रोडक्शन प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा था। उसने उस निर्माण कार्य को पूरी तरह से ख़राब कर दिया। 
This modified bulldozer was later renamed Killdozer. After fully preparing the killdozer, this genius went to the unsold land where his concrete production plant was under construction. He completely ruined that construction.
  


          मर्विन का गुस्सा यही शांत यही हुआ, उसके बाद मर्विन ने कही ऑफिसर्स के घर तबाह किया और तो और शहर के मेयर तक के घर को तोड़ दिया। जबतक पुलिस को इस बात का पता चलता तबतक मर्विन कही सारे बिल्डिंग्स सहित , बैंक्स, टोनहाल्स और पोलिसस्टेशन भी तबाह कर चूका था। 
This is what Mervyn's anger became quiet, after which Mervyn ravaged the house of the officers and broke the house even to the mayor of the city. By the time the police came to know about this, Mervyn had destroyed all the buildings including Banks, Tonhales and Police Station.





    पुलिस ने किलडोज़र को हराने के लिए जी जान लगा दी ,२०० राउंड बुलेट्स की फायरिंग की पर किल्ल्डोज़र पर उसका कोई फरक नहीं पड़ रहा था।  अब किल्ल्डोज़र कही न्यूज़ चैनल पर लाइव छा चूका था। ऐसा लग रहा था अब इस सुपर्विल्लन को बस सुपरहेरो ही हरा सकता है। पर सच तोह यही है की असली ज़िन्दगी में सुपरहेरोएस नहीं होते। अंत में एक ईमारत को तोड़ने के दरम्यान बुलडोज़र उसमे फस गया , उसके बाद पुलिस को उसे तोड़कर अंदर घुसने में १२ हॉर्स लगे और अंदर पहुंचे तो पता चला मर्विन ने खुद को गोली मार ली है। 
इसके बदले की आग ने किसी की जान तो नहीं गयी पर ७ मिलियन डॉलर का नुकसान हो गया। 

The police committed their lives to defeat Kildzor, firing 200 rounds of bullets, but the Kildzor had no difference. Now Killdojar was live on the news channel. It seemed that now only superheroes can beat this supervillain. But the truth is that there are no superheroes in real life. In the end, a bulldozer fell in the middle of breaking a building, after which the police took 12 hours to break in and broke into it, and when they entered, it was revealed that Mervyn had shot herself.
Instead, the fire did not kill anyone but caused a loss of 4 million dollars.





    ये थी कहाँ एक आम आदमी से सुपर विलन बनने की। 
   This was where to become a super villain from a common man.






   


Comments