1.Post Daily
जब तक पोस्ट करने में कंसिस्टेंसी नहीं होगी फोल्लोवेर्स को
नहीं पता रहेगा आपकी एक्टिविटी के बारे में!
कम से कम एक पोस्ट रोज़ करें! और अपनी पोस्ट्स में एक कंसिस्टेंसी लेकर आये!
2. Tag you Location
आप जब भी आप पोस्ट कर रहे हो अपनी लोकेशन भी ज़रूर डालें! इससे अकाउंट पर इंगेजमेंट बढ़ती है!
और साथ ही अपनी बायो में URL भी डालें!
और समय समय पर कांटेस्ट में भाग लें या फिर लोगो को एप्रोच करें कि वो आपके कांटेस्ट में हिस्सा लें!
दोस्तों ये कुछ ट्रिक्स थे जो मदद करेंगे इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ाने में!
और भी नए नए आइडियाज और ट्रिक्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ!
3.Quality Content
आप जो भी कंटेंट पोस्ट कर रहे है अपने अकाउंट पर वो कभी भी किसी और का कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए!
आप जितना हो सके अपने आप फ्रेश कंटेंट तैयार करें!
अपने कंटेंट को एक डिफरेंट और अच्छे तरीके से पेश करें!
जितना हो सके खुद का तरीका और अपना ट्रेंड सेट करें!
4.Post according to your public wants
जितना हो सके आप ये जानने की कोशिश करें के आपके फोल्लोवेर्स को किस टाइप के कंटेंट में ज्यादा इंटरेस्ट है उसके अकॉर्डिंग आप अपना कंटेंट पोस्ट करें!
क्युकी जितना पब्लिक इस इंटरेस्ट बढ़ेगा वो आपके पेज या अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे और इससे इंगेजमेंट बढ़ेगी!
5.Use hashtag
आप जब पोस्ट करें तो हैशटैग भी इस्तेमाल करें!
और आप जानते है एक सही हैशटैग इस इस्तेमाल करने से 12/6%Engagement increase होती है!
इसलिए अपने हैशटैग इस चुनाव अच्छे से करें!
6.Optimize your Instagram Account
सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ करें! यानी आप अपने अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट बनाये , पब्लिक अकाउंट बनाये!
और अपनी प्रोफाइल को ओरिजिनल दिखाए! जो भी अपनी बायो में डाल रहे हैं वो सब रियलिटी में भी हो!
और फोल्लोवेर्स बढाने के चककर में फेक अकाउंट और रियल अकाउंट में अंतर ज़रूर पहचाने!
क्वालिटी फोल्लोवेर्स पर फोकस रखें बजाये क्वांटिटी के!
Comments
Post a Comment